नोटबंदी के दौरान घपला करने वाले 460 बैंक अफसरों पर कार्रवाईः CVC

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्लीः सतर्कता आयुक्त टी एम भसीन ने कहा कि नोटबंदी के बाद अनियमिताओं में कथित संलिप्तता के मामले में कुछ निजी बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक समेत विभिन्न बैंकों के कम से कम 460 अधिकारियों के खिलाफ कार्वाई की गई। उन्होंने कहा कि आयोग ने भ्रष्टाचार की ऐसी सभी शिकायतों पर कार्रवाई की और आवश्यक कदम उठाए।

भसीन ने कहा, विभिन्न बैंकों के 460 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पहली बार निजी क्षेत्र के बैंकों और आर.बी.आई. के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वह कुछ बैंक अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों पर केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा की गई कार्रवाई के सवालों का जवाब दे रहे थे। शिकायतों में आरोप लगाया गया था कि बैंक अधिकारियों ने आर.बी.आई. के नियमों का उल्लंघन कर 500 और 1,000 रुपए के चलन से बाहर किए गए नोट बदले। सरकार ने चलन से बाहर किए गए नोटों को बदलने या उन्हें जमा कराने के लिए लोगों को निर्धारित समय दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News