शेयर मूल्यों में असामान्य वृद्धि की निगरानी उपाय करेंगे बाजार

Saturday, Feb 25, 2017 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रमुख शेयर बाजार बीएसई तथा एनएसई किसी शेयर के भाव में कंपनी की वित्तीय स्थिति के विपरीत असामान्य वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए कई स्तरों पर निगरानी उपाय करेंगे। प्रस्तावित उपाय में संबंधित कंपनियों के शेयर कारोबार पर प्रतिबंध भी शामिल है और यह मौजूदा निगरानी व्यवस्था के अतिरिक्त होगा। दोनों एक्सचेंज ने एक जैसे परिपत्रों में कहा कि बाजार प्रतिभागियों को कई स्तर की निगरानी प्रणाली (जीएसएम) के अंतर्गत रखी प्रतिभूतियों के संदर्भ में सतर्क रहना होगा।

अतिरिक्त उपाय उन शेयरों के मामले में किए जाएंगे जिनके भाव में असामान्य वृद्धि होती है और जो कंपनियों की वित्तीय स्थिति तथा आय, स्थिर संपत्ति, नेटवर्थ जैसे बुनियादी तत्वों से मेल नहीं खाते हैं। जीएसएम के तहत जो कदम का प्रस्ताव किया गया है, उसमें एेसी प्रतिभूतियों को ‘ट्रेड-टू-ट्रेड’ श्रेणी में रखना, इकाइयों को निगरानी जमा के रूप में अतिरिक्त राशि जमा करने की आवश्यकता शामिल हैं। 

Advertising