बेनामी संपत्ति वालों की खैर नहीं, जानें अब कैसे चाबुक चलाएगी मोदी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्लीः बेनामी संपत्ति पर अंकुश लगाने के लिए बहुत जल्द हाईवे से 2 किलोमीटर तक की संपत्ति को आधार कार्ड से लिंक करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्री आफिस में जल्द ही आधार कार्ड पंजीकरण का सिस्टम लगेगा। 

इस बारे में आधार कार्ड अथारिटी आफ इंडिया ने ब्यौरा तलब किया है। इसीलिए अब नई रजिस्ट्री कराने वाले क्रेता और विक्रेता दोनों के आधार नंबर जरूरी किए जा रहे हैं। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनका आधार के लिए पंजीकरण उसी समय रजिस्ट्री ऑफिस में हुआ करेगा।

आधार कार्ड अथारिटी आफ इंडिया मुंबई के कार्यकारी निदेशक पीएन सिन्हा ने यूपी सहित देश के सभी मुख्य सचिव को मेल से संदेश भेजा है। जिसके आधार पर मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव संस्थागत (वित्त) से रजिस्ट्री ऑफिस की संख्या और उनके लिए प्रस्तावित आधार पंजीकरण मशीन का ब्यौरा मांगा गया है। बहुत जल्दी ही इसे अनिवार्य किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News