India-US trade deal: भारत-अमेरिका के बीच जल्द हो सकती है ट्रेड डील, नवंबर में ऐलान की संभावना
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 11:51 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौता (BTA) अब लगभग अंतिम चरण में है। सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारी समझौते की भाषा और औपचारिकताओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और मतभेद बहुत कम बचे हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि व्यापार समझौते पर बातचीत लगातार आगे बढ़ रही है और किसी भी नए मुद्दे ने वार्ता की गति को नहीं रोका है। अधिकारी ने बताया, 'हम अधिकांश बिंदुओं पर सहमत हैं और अब बस अंतिम रूप देना बाकी है।'
पांच चरण की वार्ताओं के बाद अब बातचीत निर्णायक मोड़ पर है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संकेत दिया कि दोनों देश नवंबर तक समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच चल रहा टैरिफ विवाद अगले दो महीनों में सुलझ सकता है। अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% अतिरिक्त शुल्क को हटाने पर जल्द ही सहमति बन सकती है।
टैरिफ विवाद की जड़ अमेरिकी राष्ट्रपति के उस आदेश में है, जिसमें भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर भारतीय माल पर अतिरिक्त शुल्क लगाया गया था। भारत अपने कुल कच्चे तेल का करीब 34% रूस और 10% अमेरिका से आयात करता है।
संकेत हैं कि ASEAN समिट में इस समझौते की औपचारिक घोषणा हो सकती है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हिस्सा लेंगे।
