एक नजर अरुंधति भट्टाचार्य के सफर पर.....

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अगले चेयरमैन रजनीश कुमार होंगे। बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल इस सप्ताह खत्म हो गया है। बता दें अरुंधति भट्टाचार्य ने अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभाते हुए अपना कार्यकाल खत्न किया।

फॉर्च्यून लिस्ट में शामिल हो चुकी है अरुंधति भट्टाचार्य 
अरुंधति भट्टाचार्य फॉर्च्यून लिस्ट में  विश्व की दूसरी सबसे ताकतवर बैंकिंग महिला अधिकारी के रुप में सामने आई थी। भट्टाचार्य के अलावा इस लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की मुख्य कार्यकारी शिखा शर्मा भी शामिल हैं। पबली बार इस लिस्ट में अमरीका से बाहर की महिलाओं को शामिल किया गया है। टॉप 20 लिस्ट में तीन भारतीय महिलाएं शामिल हैं। 2016 की सूची में 19 देशों को शामिल किया गया है।
PunjabKesari
2016 में बढ़ चुका तीन साल का कार्यकाल
केंद्र सरकार ने 2016 में अरुंधति भट्टाचार्य के कार्यकाल को 1 साल बढ़ा दिया था। यह विस्तार ऐसे वक्त में हुआ, जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सहयोगी बैंकों के मर्जर के काम में जुटा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News