मुनाफा वसूली से सैंसेक्स 119 अंक टूटा

Tuesday, Jul 26, 2016 - 06:29 PM (IST)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज 119 अंक टूटकर 28,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। अमरीका और जापान के केंद्रीय बैंकों की महत्वपूर्ण बैठकों से पहले निवेशकों ने हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,600 अंक के स्तर से नीचे आ गया। देश की सबसे बड़ी कार कम्पनी मारुति सुजुकी का शेयर 1.44 प्रतिशत के नुक्सान से 4,485.25 रुपए पर आ गया। 

 

हालांकि, जून तिमाही में कम्पनी का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,486.2 करोड़ रुपए रहा है। जून तिमाही में दवा कम्पनी डॉ रेड्डीज लैब का शुद्ध लाभ 80 प्रतिशत घटकर 126.3 करोड़ रुपए रह गया। इससे कम्पनी का शेयर 4.37 प्रतिशत के नुक्सान से 3,322.85 रुपए पर आ गया।   

 

जियोजित बी.एन.पी. परिबा फाइनैंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘कम्पनी परिणामों का सीजन अभी तक उत्साह प्रदान करने में विफल रहा है। वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) विधेयक के रास्ते में भी अड़चन आ रही है। एेसे में शेयर बाजार में भरोसे की कमी है।’’ अमरीकी फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक कल संपन्न होगी। वहीं बैंक ऑफ जापान की बैठक शुक्रवार को होगी।   

 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सैंसेक्स आज 28,121.37 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद नकारात्मक दायरे में आया और 27,927.13 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत में यह 118.82 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुक्सान से 27,976.52 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंक या 0.52 प्रतिशत के नुक्सान से 8,590.65 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 8,644.90 से 8,577.15 अंक के दायरे में रहा।

 

इसी के साथ बी.एस.ई. स्मालकैप में 0.69 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मिडकैप 0.17 प्रतिशत चढ़ गया। जापान में सरकार की आेर से जल्द प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा को लेकर उम्मीद घटने से यहां बाजार में गिरावट रही। निक्केई 1.43 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में चीन, हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताइवान 1.14 प्रतिशत तक चढ़  गए। यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रख था। सैंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में गिरावट रही।   

 

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का शेयर 2.64 प्रतिशत नीचे आया। हीरो मोटोकार्प में 2.12 प्रतिशत, एस.बी.आई. में 1.46 प्रतिशत, गेल में 1.41 प्रतिशत, कोल इंडिया में 1.38 प्रतिशत, ल्यूपिन में 1.18 प्रतिशत, आे.एन.जी.सी. में 1.17 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.13 प्रतिशत, बजाज आटो में 1.11 प्रतिशत और एच.डी.एफ.सी. लि. में 0.90 प्रतिशत का नुक्सान रहा। वहीं दूसरी आेर एक्सिस बैंक का शेयर 2.85 प्रतिशत, पावर ग्रिड 1.63 प्रतिशत,  टाटा स्टील 1.06 प्रतिशत, इन्फोसिस 0.77 प्रतिशत, विप्रो 0.77 प्रतिशत और एन.टी.पी.सी. 0.54 प्रतिशत के लाभ में रहा। 

 
Advertising