अच्छे मानसून से बढ़ा वाहन उद्योग का पहिया

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2016 - 06:33 PM (IST)

नई दिल्लीः जुलाई महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री में अच्छी बढ़ौतरी देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर जुलाई में मारुति सुजुकी की बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी है। इस साल जुलाई में मारुति सुजुकी ने 1.37 लाख वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल जुलाई में कम्पनी ने 1.21 लाख वाहनों की बिक्री की थी। 

हालांकि मारुति सुजुकी के एक्सपोर्ट में मामूली बढ़त दिखी है। सालाना आधार पर जुलाई में मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट 11308 यूनिट से 0.3 फीसदी बढ़कर 11338 यूनिट रहा है। सालाना आधार पर जुलाई में घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की बिक्री 1.10 लाख यूनिट से बढ़कर 1.25 लाख यूनिट रही है। सालाना आधार पर जुलाई में मारुति सुजुकी के पैसेंजर कारों की बिक्री 91602 यूनिट से 2.2 फीसदी बढ़कर 93634 यूनिट रही है।

जुलाई में अशोक लेलैंड की बिक्री 5% घटी
जुलाई में अशोक लेलैंड की बिक्री पर ब्रेक लग गया है। साल दर साल आधार पर जुलाई में अशोक लेलैंड की बिक्री 5 फीसदी घट गई है। इस साल जुलाई में अशोक लेलैंड की बिक्री 10492 यूनिट रही है, जबकि पिछले साल जुलाई में कम्पनी की बिक्री 11054 यूनिट रही थी। सालाना आधार पर जुलाई में अशोक लेलैंड के मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 8835 यूनिट से 7 फीसदी घटकर 8182 यूनिट रही है। हालांकि जुलाई में अशोक लेलैंड के लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2219 यूनिट से 4 फीसदी बढ़कर 2310 यूनिट रही है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 14% बढ़ी
जुलाई महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में अच्छी बढ़ौतरी देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी है। इस साल जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 39458 गाड़ियां बेची हैं, जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 31087 गाड़ियां बेची थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक्सपोर्ट में भी बढ़त देखने को मिली है। सालाना आधार पर जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एक्सपोर्ट 3565 यूनिट से 16 फीसदी बढ़कर 4153 यूनिट रहा है। सालाना आधार पर जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 14456 यूनिट से 20 फीसदी बढ़कर 17356 यूनिट रही है। 

एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ी 
इंजीनियरिंग एवं निर्माण समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कम्पनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की कृषि उपकरण बनाने वाली इकाई ने इस साल जुलाई में कुल 4,035 ट्रैक्टरों की बिक्री की है जो पिछले साल के इसी महीने के 3,430 ट्रैक्टरों से 17.6 प्रतिशत अधिक है। कम्पनी ने आज जारी बयान में बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके ट्रैक्टरों की बिक्री पिछले साल के 3,362 से 17.6 प्रतिशत बढ़कर 3,953 इकाई पर पहुंच गई है। उसका निर्यात भी इस दौरान 68 से 20.6 प्रतिशत बढ़कर 82 हो गया है।

कमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़ी
जुलाई महीने में आयशर मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर जुलाई में आयशर मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 18.3 फीसदी बढ़ी है। इस जुलाई में आयशर मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 4374 यूनिट रही है। पिछले साल जुलाई में आयशर मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 3698 यूनिट रही थी।

यही नहीं आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड बाइक की बिक्री में भी जबरदस्त बढ़त दिखी है। सालाना आधार पर जुलाई में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 40760 यूनिट से 31 फीसदी बढ़कर 53378 यूनिट रही है। रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में भी उछाल दिखा है। सालाना आधार पर जुलाई में रॉयल एनफील्ड का एक्सपोर्ट 893 यूनिट से 40 फीसदी बढ़कर 1250 यूनिट रहा है।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री 
वाहन बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड के लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री इस साल जुलाई में 31 प्रतिशत बढ़कर 53,378 पर पहुंच गई। पिछले साल के इसी महीने में उसने 40,760 मोटरसाइकिलें बेची थी। कम्पनी ने जारी बयान में बताया कि आलोच्य महीने के दौरान 350 सीसी क्षमता तक में उसके मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल के 36,434 से 31 प्रतिशत बढ़कर 47,651 पर पहुंच गई। 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली श्रेणी में भी उसकी बिक्री 4,326 से 32 प्रतिशत बढ़कर 5,727 इकाई हो गई। इस दौरान उसका निर्यात 40 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल जुलाई में उसने 893 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था जो जुलाई 2016 में बढ़कर 1,250 हो गया है। 

हुंडई की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी
देश की प्रमुख कार निर्माता एवं सबसे बड़ी कार निर्यातक कम्पनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री जुलाई में 12.9 प्रतिशत बढ़कर 41,201 पर पहुंच गई। पिछले साल जुलाई में उसने भारतीय बाजार में 36,503 कारें बेची थीं। कम्पनी ने आज बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि उसका निर्यात भी 5 प्रतिशत बढ़कर जुलाई 2015 के 13,908 की तुलना में 14,201 पर पहुंच गया। इस प्रकार घरेलू बिक्री एवं निर्यात मिलाकर आलोच्य महीने में उसने 55,807 कारें बेचीं जो पिछले साल जुलाई के 50,411 की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है। कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने आंकड़ों पर जारी प्रतिक्रिया में कहा, 'ग्रांड आई10, इलीट आई20 और क्रेटा की जबरदस्त बिक्री के दम पर 41,201 इकाई की बिक्री के साथ हुंडई दीर्घकालीन मजबूत वृद्धि बरकरार रखने में कामयाब रही है। अच्छे मानसून, कम मुद्रास्फीति, कम ब्याज दर और ईंधन की कीमतों में गिरावट के कारण बाजार में ग्राहकों की अवधारणा में सुधार दिख रहा है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News