जुलाई महीने में 800 रुपए काट कर मिलेगी आपकी सैलरी, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 05:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जीएसटी बार ने डेवेलपमेंट टैक्स ओर जीएसटी ऑडिट पर मीटिंग का आयोजन किया। इस में पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए डेवेलपमेंट टैक्स पर चर्चा हुई। स्पीकर सीए शशि भूषण ने बताया कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से अप्रैल-जुलाई तक महीने का 200 यानि हर माह के हिसाब से 800 रुपए काट कर सैलरी देने का आदेश जारी किया है। इस से उम्मीद है कि जुलाई महीने में सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन के फॉर्म और वैबसाइट लांच कर दी जाएगी। 

PunjabKesari

साल का कटेगा 2400 रुपए 
प्राइवेट व्यापारियों को भी जुलाई महीने में डेवेलपमेंट टैक्स काटना शुरू कर देना चाहिए। डेवेलपमेंट टैक्स 200 रुपए हर महीने यानि साल का 2400 रुपए कटेगा ओर ये टैक्स ढाई लाख से ज्यादा इनकम वालों पर लगेगा। सीए अश्वनी जिंदल ने कहा कि ये टैक्स 3 लाख कमाने वालों पर भी 2400 है औरर 50 लाख कमाने वालों पर भी 2400 ही है जो कि प्रोग्रेसिव सिद्धान्त के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी बार डेवेलपमेंट टैक्स कि खामियों पर सरकार को ज्ञापन देगी। 

PunjabKesari

म्युचुअल फंड में निवेश
इस प्रोग्राम में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड की ओर से सीए नवनीत अग्रवाल और सीए विशाल थापर द्वारा सभी सीए को जानकारी दी गई ओर समझाया गया कि किस प्रकार म्युचुअल फंड में सही निवेश से आय प्राप्त की जा सकती है। प्रेसिडेंट सीए सुरिन्दर महाजन ने सभी का इनकम टैक्स के बारे में मार्ग दर्शन किया। सीए रजिन्दर चोपड़ा, सचिव सीए मनोज चढ़ा, सीए सी के कौल, सीए साहिल रस्तोगी, सीए राजेश आनंद, सीए राजेश गुप्ता, सीए जतिन्दर मलिक, सीए एम के जैन, सीए आर एस कालरा, सीए अश्वनी रनदेव, सीए आशुतोष, सीए गुरलीन साहनी, सीए मनमोहन पूरी आदि अन्य उपस्थित थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News