8 पैसे घटकर 69.05 के स्तर पर खुला रुपया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 09:11 AM (IST)

मुंबईः डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे की कमजोरी के साथ 69.05 के स्तर पर खुला है। रुपए में मंगलवार को लगातार छठे दिनों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया। आयातकों के बीच डॉलर की मांग बढऩे से भारतीय रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 43 पैसे की गिरावट के साथ 68.96 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एुओएमसी) की बैठक के नतीजे आने से पहले बाजार में सतर्कता के रुख तथा कच्चेतेल की बढ़ती कीमतों के कारण स्थानीय मुद्रा पर दबाव बढ़ गया।

अतंरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए की विनिमय दर 68.53 पर खुली और कारोबार के दौरान यह गिरकर 69.05 तक दिन के निम्नतम स्तर तक फिसलने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 43 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 68.96 प्रति डॉलर पर बंद हुई। सोमवार को रुपया 57 पैसे की तेजी के साथ सात माह के उच्च स्तर 68.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 268.40 अंक अथवा 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News