5जी सहित 8 बैंड की होगी नीलामी, TRAI ने की सिफारिश

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए अपनी सिफारिशें दे दी हैं। ट्राई ने 8,293.95 मेगाहट्र्ज की दूरसंचार आवृत्तियों (फ्रीक्वेंसी) की नीलामी कुल 5.77 लाख करोड़ रुपए आधार मूल्य पर करने की सिफारिश की है। यह पिछली बिक्री से मामूली ज्यादा है। ट्राई ने कहा, सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम को आगामी नीलामी में रखा जाना चाहिए। दूरसंचार विभाग जल्द ही 5जी के लिए नए बैंडों की पहचान कर सकता है और उन्हें भी नीलामी में जगह दी जा सकती है।

यदि ट्राई की सिफारिशों को सरकार मंजूरी दे देती है तो यह आवृत्तियों की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी होगी। ट्राई ने दूरसंचार उद्योग को राहत देते हुए अपने सुझाव में 700 मेगाहट्र्ज बैंड के आधार मूल्य में 43 प्रतिशत की कटौती का सुझाव दिया है। ट्राई ने इसके लिए आधार मूल्य करीब 6,568 करोड़ रुपए प्रति मेगाहट्र्ज रखने की सिफारिश की है। सरकार ने अभी तक अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी की तारीख तय नहीं की है। ट्राई ने देशभर में 1800 मेगाहट्र्ज बैंड स्पेक्ट्रम की नीलामी में आधार मूल्य अखिल भारतीय आधार पर 3,285 करोड़ रुपए प्रति मेगाहट्र्ज रखने की सिफारिश की है।

ट्राई ने दूरसंचार उद्योग को राहत देते हुए कहा कि 700 मेगाहट्र्ज बैंड का आरक्षित मूल्य 1800 मेगाहट्र्ज के आरक्षित मूल्य के दोगुने के बराबर होना चाहिए जो 6,568 करोड़ रुपए बनता है। इससे इस बैंड की आरक्षित कीमत करीब 43 प्रतिशत कम होगी। नियामक ने उन दूरसंचार सर्किलों में भी स्पेक्ट्रम की कीमत घटाने की सिफारिश की है, जिसमें 2016 में स्पेक्ट्रम नहीं बिके थे। इसके अलावा, ट्राई ने प्रस्तावित 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 3300-3600 मेगाहट्र्ज बैंड में सिफारिश जारी की। उसने 3300-3600 मेगाहट्र्ज बैंड का आरक्षित मूल्य 1800 मेगाहट्र्ज के आरक्षित मूल्य के 30 प्रतिशत के बराबर रखने की सिफारिश की है। इसके लिए आधार मूल्य 492 करोड़ रुपए प्रति मेगाहट्र्ज रखने की सिफारिश की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News