WWDC 2017 में एप्पल ने लांच किए 6 नए उत्पाद, एप्पल ने उतारा नया कम्प्यूटर, कीमत 3.35 लाख

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः एप्पल ने सोमवार को देर रात आयोजित वल्र्ड वाइड डिवैल्पर कांफ्रैंस के दौरान 6 नए उत्पाद लांच किए हैं अथवा पुराने उत्पादों को अपग्रेड किया है। सेन जोस कांफ्रैंस के दौरान एप्पल ने 5 हजार डालर की कीमत (3.35 लाख रुपए) वाला डैस्कटॉप कम्प्यूटर (आई.मैक.प्रो.) भी लांच किया है। 

PunjabKesari

नए आई. मैक प्रो में 5के डिस्पले 
एप्पल ने अपना सबसे तेज कम्प्यूटर आई. मैक प्रो लांच किया है। इसकी कीमत 4999 डॉलर रखी गई है। नया माइक्रो 18 जिओन क्रो प्रोसैसर की क्षमता वाला है। 27 इंच की इस मशीन पर 5 के डिसप्ले मुहैया करवाया गया है। यह दिसम्बर में अमरीका में उपलब्ध होगा।
 

PunjabKesari

एप्पल वाच अपग्रेड 

एप्पल द्वारा अपनी वाच को अपग्रेड किया है। इसके तहत वूडी, जेसी, बज़ जैसे नए आइकन जोड़े गए हैं। नई एप्पल वाच आप के अप्वाइमैंट के समय का ध्यान रखने के साथ-साथ आप को सफर में लगने वाले समय के बारे में भी जानकारी देती है। इसके अलावा इसमें नए म्यूजिक एप जोड़े गए हैं।

PunjabKesari

मैक बुक की कीमत
मैक बुक प्रो 13 इंच-1299 डॉलर
13 इंच विद टच बार-1799 डॉलर
15 इंच विद टच बार-2399 डॉलर

आई मैक की कीमत
21.5 इंच-1099 डॉलर
रेटिना 4 के 21.5 इंच-1299 डॉलर
रेटिना 5 के 27 इंच-1799 डॉलर

PunjabKesari

IOS 11 में मजेदार होंगे मैसेज
नए आप्रेटिंग सिस्टम में मैसेज सेवा को और मजेदार बनाया गया है और इसमें कई तरह के नए विकल्प जोड़े गए हैं। अब आप मैसेज करते वक्त नई तरह के स्माइली, स्टीकर और कई अन्य तस्वीरों के जरिए अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं। एप्पल पे में अब कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को मैसेजिंग के जरिए पैसे भेज सकेगा। 

-सिरी को और ज्यादा बेहतर बनाया गया है और अब यह 21 भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकेगा। 
-कैमरे की क्वालिटी में सुधार किया गया है और कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो खींची जा सकेगी। 
-आई फोन 7 प्लस में एच.ई.वी.सी. तकनीक के जरिए दोगुनी क्वालिटी की फोटो मिलेगी।
-मैप्स पर और काम किया गया है और मॉल्स, एयरपोर्ट के नक्शों के साथ-साथ नैवीगेशन को बेहतर बनाया गया है। 
-ड्राइविंग करते वक्त ध्यान बनाए रखने के लिए आई.ओ.एस. 11 में ‘डांट डिस्टर्ब वाइल ड्राइविंग’ का फीचर जोड़ा गया है।

PunjabKesari

आई पैड प्रो लाइन में फुल स्क्रीन की पैड
10.5 इंच की डिस्पले के साथ लांच किए गए आई पैड प्रो लाइन में फुल स्क्रीन की पैड दिया गया है। यह 30 भाषाओं को सपोर्ट करता है। नया आई पैड पुराने आई पैड के मुकाबले दोगुनी गति से रिफ्रैश होगा। इसके अलावा आई पैड में ड्रैग एंड ड्रॉप की सुविधा दी गई है। इसके जरिए आप अपनी अंगुली से कोई भी फाइल एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर पाएंगे। 

आई पैड प्रो लाइन की कीमत (10.5 इंच)
64 जी.बी.-649 डॉलर
256 जी.बी.-749 डॉलर
512 जी.बी.-949 डॉलर 

12.9 इंच की कीमत
64 जी.बी.-799 डॉलर
256 जी.बी.-899 डॉलर
512 जी.बी.-1099 डॉलर

PunjabKesari

होम पॉड से घर पर लें बेहतर संगीत का मजा
एप्पल ने 7 इंच से छोटा होम स्पीकर होम पॉड लांच किया है। इसमें एप्पल का ए-8 चिप लगा है जिसके जरिए यह स्पीकर को कंट्रोल करेगा। स्पीकर के जरिए आप आई ट्यून में मौजूद 4 करोड़ से ज्यादा गाने सुन सकते हैं। यह दिसम्बर में सबसे पहले अमरीका में उपलब्ध होगा, जबकि उसके बाद यू.के., आस्ट्रेलिया में उपलब्ध होगा। अगले साल यह पूरी दुनिया में लांच किया जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 349 डॉलर रखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News