6 करोड़ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, जल्द PF पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 04:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप भी नौकरी करते हैं तो आने वाले दिनों में आपको अच्छी खबर मिल सकती है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के सदस्यों को 8.65 फीसदी की दर से ही ब्याज मिलेगा। इस संबंध में श्रम मंत्रालय जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय को इस ब्याज दर पर कोई आपत्ति नहीं है।
PunjabKesari
श्रम मंत्रालय की मंजूरी बाकी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अभी पीएफ राशि निकालने पर 8.55 फीसदी की दर से ब्याज दर का भुगतान कर रहा है। 8.55 फीसदी की ब्याज दर वित्त वर्ष 2017-18 में तय की गई थी। तब से अब तक इस ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब पीएफ खाताधारकों को 8.65 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करने के श्रम मंत्रालय को नोटिफिकेशन करना जरूरी है। मंत्रालय ब्याज दर को लेकर अधिसूचना जारी करता है। इसके बाद ही भविष्यनिधि के 6 करोड़ से ज्यादा अंशधारकों को इसका फायदा होगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News