Air asia india के यात्री में 57 प्रतिशत वृद्धि

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 10:48 AM (IST)

मुम्बई : एयर एशिया इंडिया से जनवरी-मार्च तिमाही में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 8.4 लाख रही है जो 2016 की समान अवधि के 5.38 लाख यात्रियों की संख्या से 57 प्रतिशत अधिक है। मलेशिया की एयर एशिया बरहाद और टाटा संस के संयुक्त उपक्रम एयर एशिया इंडिया ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसने अपने बेड़े में 9 विमान शामिल किए हैं जबकि इससे पिछले साल की समान तिमाही में उसने 6 विमान शामिल किए थे। कंपनी ने कहा कि यात्रियों की संख्या बढऩे का अहम कारण नए मार्गों पर सेवा का विस्तार और सीटों की संख्या बढ़ाया जाना है।

10 विमान पट्टे पर लेगी एलायंस एयर
नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की अनुषंगी एलायंस एयर 10 छोटे विमान दुबई एरोस्पेस एंटरप्राइजेज से पट्टे पर लेगी। ऐसा वह सरकार की महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत ज्यादा वायुमार्गों पर सेवा देने के लिए करेगी।दुबई एरोस्पेस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने 10 ए.टी.आर. 72-600 विमानों के लिए एलायंस एयर के साथ दीर्घकालिक पट्टे का समझौता किया है। इन विमानों की आपूॢत 2017 के दौरान ही होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News