2021-22 में एक दर्जन से अधिक वित्तीय सेवा कंपनियों के 55,000 करोड़ रु. के IPO आएंगे

Sunday, Jun 13, 2021 - 05:50 PM (IST)

मुंबईः भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेटीएम के निदेशक मंडल ने 22,000 करोड़ रुपए की शेयर बिक्री योजना को मंजूरी दे दी है। ऐसे में आने वाले दिनों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का बाजार काफी बड़ा रहने की उम्मीद है। वित्तीय प्रौद्योगिकी सहित करीब एक दर्जन वित्तीय सेवा कंपनियां चालू वित्त वर्ष के दौरान 55,000 करोड़ रुपए से अधिक के आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं। निवेश बैंकरों ने यह जानकारी दी। 

एक दर्जन से अधिक बीमा, संपत्ति प्रबंधन, वाणिज्यिक बैंकिंग, गैर-बैंक, सूक्ष्म वित्त, आवास वित्त और भुगतान बैंक कंपनियों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं। ऐसे में आगामी महीनों में आईपीओ बाजार में वित्तीय सेवा क्षेत्र का दबदबा रहने की उम्मीद है। जिन कंपनियों ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं उनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस (7,500 करोड़ रुपए), पालिसी बाजार (4,000 करोड़ रुपए), एप्टस हाउसिंग फाइनेंस (3,000 करोड़ रुपए), स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (2,000 करोड़ रुपए), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (1,500 से 2,000 करोड़ रुपए), आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज (1,800 करोड़ रुपए), फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (1,700 करोड़ रुपए), फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (1,330 करोड़ रुपए), तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (1,000-1,300 करोड़ रुपए), मेदी एसिस्ट (840 करोड़ रुपए) ओर जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (700 करोड़ रुपए) शामिल हैं। 

इसके अलावा सबसे बड़े भुगतान बैंक पेटीएम के निदेशक मंडल ने 22,000 करोड़ रुपए के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। यदि पेटीएम का आईपीओ आता है तो यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने आईपीओ बाजार का प्रदर्शन काफी हद तक द्वितीयक बाजार के प्रदर्शन से जुड़ा होता है। विजयकुमार ने कहा, ‘‘यदि शेयर बाजार में तेजी है तो इससे बड़ी संख्या में निवेशक आईपीओ बाजार के प्रति आकर्षित होते हैं। विशेषरूप से नए निवेशक ऊंचे संभावित लाभ के लिए आईपीओ बाजार का रुख करते हैं।''  

अगले सप्ताह आएंगे 4 कंपनियों के IPO
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण पिछले दो महीने तक पूरी तरह सुस्त रहने के बाद धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। इसी कड़ी में बाजार की चार कंपनियां सामूहिक रूप से 9,123 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अगले सप्ताह अपना आईपीओ लाने जा रही हैं। इससे पहले आखिरी आईपीओ मैक्रोटेक डेवलपर्स (पहले लोढ़ा डेवलपर्स) का आया था, जो 7 अप्रैल को खुलकर 9 अप्रैल को बंद हुआ था। श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग (सोना कॉमस्टार) का आईपीओ सोमवार को खुलेगा, जबकि कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और डोडला डेयरी के आईपीओ बुधवार को खुलेंगे। 

एंजल ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एसोसिएट यश गुप्ता ने कहा कि क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का आईपीओ जुलाई, 2021 के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। इस आईपीओ का आकार 1,500 करोड़ रुपए का होगा। वहीं इंडिया पेस्टिसाइड्स का आईपीओ इसी महीने या जुलाई में आने की संभावना है। एक्सिस सिक्योरिटीज के मुख्य निवेश अधिकारी नवीन कुलकर्णी ने कहा, ‘‘इक्विटी बाजार नकदी से भरे हुए हैं और खुदरा भागीदारी अब तक के उच्चतम स्तर पर है। छोटी और मझोली कंपनियों के लिए धन जुटाने के लिए इससे अच्छे समय की कल्पना नहीं की जा सकती। कंपनियों के लिए आईपीओ बाजार का दोहन करना काफी स्वाभाविक है।''

jyoti choudhary

Advertising