517 थोक मंडियां ई-नाम प्लेटफार्म से जुड़ीं

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 05:11 AM (IST)

नई दिल्ली: कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) प्लेटफार्म से 517 थोक मंडियों को जोड़ा जा चुका है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 12 मार्च की स्थिति के अनुसार 15 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में 517 विनियमित थोक मंडियों को ई-नाम प्लेटफार्म से जोड़ा जा चुका है। 

उन्होंने यह भी बताया कि ई-नाम प्लेटफार्म को उपयोगकत्र्ताओं के और अधिक अनुकूल बनाने के लिए 21 फरवरी को इसमें कुछ नई विशेषताएं शुरू की थीं। इन विशेषताओं में एम.आई.एस.-डैशबोर्ड, व्यापारियों के लिए भीम भुगतान सुविधा, मोबाइल भुगतान सुविधा, मोबाइल एप के माध्यम से किसानों के लिए एडवांस लॉट्स रजिस्ट्रेशन सुविधा, किसानों के लिए उनके लाट की खातिर ई-बोली की प्रगति देखने के लिए सुविधा और ई-नाम वैबसाइट में ई-लर्निंग मॉड्यूल आदि शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News