500 रुपए के नोट को लेकर बड़ी खबर, उठी बंद करने की मांग
punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 10:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हाल ही में एक वायरल वीडियो में दावा किया गया कि केंद्र सरकार ₹500 के नोट को बंद करने जा रही है। हालांकि, सरकार ने इस दावे को साफ तौर पर खारिज कर दिया है लेकिन अब यह मुद्दा फिर चर्चा में है क्योंकि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और एनडीए सहयोगी चंद्रबाबू नायडू ने इस नोट को बंद करने की मांग कर दी है।
नायडू की दलील क्या है?
एक इंटरव्यू में चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि देश में सिर्फ ₹100 और ₹200 से छोटे नोट ही चलन में होने चाहिए। उन्होंने कहा, “जब तक बड़े नोट बंद नहीं होते, तब तक भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग सकती।” नायडू पहले भी डिजिटल ट्रांजैक्शन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की मांग कर चुके हैं।
₹500 का नोट क्यों है चर्चा में?
2016 में नोटबंदी के दौरान पुराने ₹500 और ₹1000 के नोट बंद कर दिए गए थे। इसके बाद सरकार ने नए ₹500 और ₹2000 के नोट जारी किए लेकिन ₹2000 का नोट अब चलन से बाहर कर दिया गया है। इस समय ₹500 का नोट सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला नोट है– कुल करेंसी में इसका 41% हिस्सा है और कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह हिस्सा 86% तक पहुंचता है।
सरकार का रुख क्या है?
सरकार फिलहाल ₹500 के नोट को बंद करने का कोई विचार नहीं कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा कि सरकार छोटे नोटों के इस्तेमाल और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर काम कर रही है। हालांकि, छोटे नोटों की उपलब्धता और डिजिटल भुगतान की आदत अब भी बड़ी चुनौती है।