Digital Payment करने पर रेलवे खाने के सामान में मिलेगी 5% की छूट!

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने कैटरिंग सर्विस पर यात्रियों को छूट देने का निर्णय लिया है। यात्रा के दौरान प्वाइंट ऑफ सेल (पी.ओ.एस.) स्वाइप मशीन से खाने का सामान खरीदते हैं,तो रेलवे पांच प्रतिशत की छूट देगा। जल्द ही इस योजना की शुरुआत की जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट अगर यात्री करते हैं तो खाने के मूल्य पर 5 प्रतिशत कम दर पर यात्रियों को खाद्य सामग्री मुहैया की जाएगी।रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि डिजिटल एंड कैशलेस ट्रांजेक्शन करने पर कैटरिंग सर्विस मुहैया कराने वालों को बिल की कॉपी भी देनी होगी।

जोनल रेलवे हर महीने इस सुविधा को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगा। हालांकि इस सुविधा के लिए कैटरिंग सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियों को पीओएस मशीन की उपलब्धता करानी होगी। चलती ट्रेन में भी पीओएस मशीन की उपलब्धता होगी तभी इस सुविधा का लाभ सभी यात्रियों को मिल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News