1061 छापों में पकड़ा गया 4313 करोड़ रुपए का कालाधनः आयकर विभाग

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद देशभर में कालाधन पकड़ने के लिए आयकर विभाग द्वारा मारे गए 1000 से ज्यादा छापों में 4313 करोड़ रुपए से ज्यादा का कालाधन पकड़ा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार आयकर विभाग ने अपने सभी छापों में कुल 4313.79 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया है और 554.6 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं।

सूत्रों ने बताया कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद विभाग ने देशभर में 1061 छापों को अंजाम दिया। इसके अलावा कर चोरी और हवाला गतिविधियों को लेकर विभाग ने विभिन्न इकाइयों को 5058 नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इन छापों में विभाग ने 106.89 करोड़ रुपए की नई मुद्रा (अधिकतर 2000 रुपए के नोट) और 91.99 करोड़ रुपए के आभूषण इत्यादि जब्त किए हैं। इस प्रकार आयकर विभाग ने 29 दिसंबर तक कुल 4313.79 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News