PNB, OBC, यूबीआई की विलय प्रक्रिया की देखरेख के लिए 34 टीमें गठित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 02:12 PM (IST)

कोलकाताः यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की विलय प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाने के लिए कुल 34 दल गठित किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह विलय एक अप्रैल 2020 से लागू होगा।

यूनाइटेड बैंक ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी बताया, "एकीकरण की प्रकिया के लिए समाधान पेश करने के लिए 34 दल बनाए गए हैं।" उन्होंने कहा कि एक टीम में अलग-अलग कार्यक्षेत्र के तीन बैकों से दो-दो सदस्य हैं। अधिकारी ने कहा, "ये टीमें ग्राहकों को मिलने वाले लाभ, ऋण की प्रक्रिया, ऋण की शर्तों को मानक के अनुरूप करने का भी प्रयास करेंगी ताकि भविष्य में ग्राहकों को दिक्कत नहीं हो।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News