3300 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा, 92 करोड़ के नए नोट जब्त

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2016 - 01:16 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद कालेधन के साथ ही नए नोट की जमाखोरी करने वालों के विरूद्ध चल रहे अभियान में अब तक 3300 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है और 92 करोड़ रुपए के नए नोट जब्त किए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 8 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों का प्रचलन बंद किए जाने के बाद अवैध तरीके से 2000 रुपए के नोट बदलने या पुराने नोटों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आयकर विभाग ने आयकर कानून के प्रावधानों के तहत 734 स्थानों पर छापेमारी या जांच पड़ताल की है। उन्होंने बताया कि विभाग ने 20 दिसंबर तक कर चोरी और हवाला जैसे लेनदेन के मामले में 3200 नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान विभाग ने 500 करोड़ रुपए के आभूषण और 92 करोड़ रुपए मूल्य के दो हजार रुपए के नए नोट जब्त किए हैं। कुल मिलाकर 421 करोड़ रुपए की नकदी और 500 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त की गई है।

विभाग ने 20 दिसंबर तक कुल मिलाकर 3300 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलाया किया है। इस अवधि में विभाग ने 200 से अधिक मामलों को केन्द्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों को भेजा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News