चीन, कोरिया से कास्टिक सोडा आयात पर 3 महीने और लगेगा डंपिंगरोधी शुल्क

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 02:45 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने चीन और कोरिया से कास्टिक सोडा के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क सोमवार को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया। स्थानीय उद्योग को बचाने लिए यह कदम उठाया गया है। वाणिज्य मंत्रालय के तहत कार्य करने वाली जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीआर) ने इस रसायन के चीन और कोरिया से आयात पर मौजूदा डंपिग रोधी शुल्क को आगे बढ़ाने की अनुशंसा की थी। 
PunjabKesari
डंपिंग रोधी शुल्क को लेकर डीजीटीआर स्थानीय उद्योगों की शिकायत के आधार पर जांच करता है और अपनी सिफारिश वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को भेजता है। बाद में मंत्रालय शुल्क लगाने का अंतिम निर्णय लेने के लिए इसे वित्त मंत्रालय को भेज देता है। 
PunjabKesari
वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि कास्टिक सोड़ा के चीन और कोरिया से आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क को 17 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। कास्टिक सोड़ा पर पहली बार डंपिंग रोधी शुल्क 18 अगस्त 2015 को पांच साल के लिए लगाया गया था। कास्टिक सोड़ा का उपयोग मुख्य तौर पर साबुन और डिटर्जेंट बनाने में होता है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News