सैमसंग ने अमरीका में 28 लाख वॉशिंग मशीनें बाजार से वापस मंगाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरिया की इलैक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज सैमसंग ने अमरीकी बाजार से 28 लाख वॉशिंग मशीनों को वापस मंगाने की घोषणा की है। कुछ लोगों को चोट लगने की रिपोर्टों के बाद कंपनी यह कदम उठा रही है। स्मार्टफोन नोट 7 के संकट के बाद कंपनी के लिए यह एक और झटका है।

हालांकि, कंपनी ने कहा है कि भारत में उसके उपभोक्ता इससे प्रभावित नहीं होंगे। कंपनी टॉप लोडिंग मशीनों को बाजार से वापस मंगा रही है। सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमने स्वैच्छिक रूप से वॉशिंग मशीनों को वापिस मंगाया है। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि इससे उत्तरी अमरीका के बाहर बेचे गए टॉप लोडिंग मॉडल प्रभावित नहीं होंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News