चीन में लांच हुई नई Toyota Yaris, जानिए क्या है कीमत?

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्लीः टोयोटा यारिस एल, जी.ए.सी.-टोयोटा ज्वाइंट वेंचर ने पिछले साल अपनी यारिस को चाइना में पेश किया था। अब कंपनी ने कई बदलावों के साथ इसे लांच कर दिया है। कार को दो ग्रेड्स के साथ 1.5E स्पीड और 1.5G स्पीड स्काइलाइट ग्रेड्स में उतारा गया है। कंपनी ने इसकी कीमत चीनी युआन 91,300 (करीब  8,59,527.73 रुपए) और चीनी युआन 1,03,000 (करीब 9,69,675.31 रुपए) रखी है।

ऑटो एक्सपो 2018 में होगी पेश
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अकिटो ताचिबाना के मुताबिक पिछले साल ही तय कर लिया गया था कि टोयोटा की नई यारिस को भारत में भी उतारा जाएगा, लेकिन इसके फ्यूचर मॉडल की पुष्टि नहीं की है। हालांकि कंपनी इसे 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान पेश कर सकती है।

इंजन
नई टोयोटा यारिस में 1.5 लीटर डुअल वी.वी.टी.आई. पैट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 79 किलोवाट (105.90hp) की पावर और 140 एन.एम. का टॉर्क जनरेट करेगी। इंजन कंटीन्युअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (सी.वी.टी.) से लैस है। वहीं, इसके लोअर वेरिएंट टोयोटा यारिस L में 1.3 लीटर डुअल वी.वी.टी.आई. पैट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 73 किलोवाट (97.86hp) की पावर और 123 एन.एम. का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News