2017: शेयर मार्कीट में इन अरबपतियों ने कमाएं करोड़ों, अच्छा रहा बीता साल

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्लीः  साल 2017 शेयर मार्केट के लिए बेहतर रहा है। एक साल में सेंसेक्स ने करीब 27 फीसदी रिटर्न दिया है  वहीं, बीएसई मिडकैप में 40 फीसदी और स्मालकैप में 46 फीसदी रिटर्न मिला है। इस दौरान शेयर मार्केट में निवेशकों की पूंजी 33 लाख करोड़ रुपए के करीब बढ़ गई है। 

कॉरपोरेट ग्रुप में टाटा, अंबानी, बिड़ला, अडानी और महिंद्रा को भी फायदा हुआ है। 2 जनवरी 2017 से 29 दिसंबर 2017 के बीच इनकी कंपनियों की दौलत 2.4 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ गई है। हम इस रिपोर्ट के जरिए आपको बता रहे हैं कि साल 2017 में किस कॉरपोरेट के लिए कितना बेतर रहा, उनकी कंपनियों की दौलत कितनी बढ़ गई।

मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज)
साल 2017 में आरआईएल का मार्केट कैप 240357 करोड़ रुपए बढ़ गया। 2 जनवरी को आरआईएल का मार्केट कैप 342990 करोड़ था जो साल के अंत में बढ़कर 583347 करोड़ रुपए हो गया। आरआईएल के शेयर में इस दौरान 70 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ रही है। 2 जनवरी के बाद शेयर 541 रुपए से बढ़कर 29 दिसंबर को 921 रुपए के भाव पर बंद हुआ। साल के दौरान 932 रुपए की क्लोजिंग शेयर के लिए हाई रहा।

रतन टाटा (टाटा ग्रुप) 
2 जनवरी 2017 के बाद से 29 दिसंबर 2017 तक टाटा ग्रुप की मुख्‍य 5 कंपनियों का मार्केट कैप 97890 करोड़ रुपए बढ़ गया है। टाटा ग्रुप की 5 बड़ी कंपनियों टाटा स्टील, टीसीएस, टाटा पावर, टाटा मोटर्स और टाटा ग्लोबल के मार्केट कैप के आंकड़े इसमें शामिल किए गए हैं। इस दौरान सिर्फ टाटा मोटर्स के मार्केट कैप में 16183 करोड़ रुपए की कमी आई है। वहीं, टीसीएस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 65286 करोड़ रुपए बढ़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News