भारतीय कंपनियों ने जनवरी-मार्च में किए 18.53 अरब डॉलर के विलय-अधिग्रहण सौदे

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के कारपोरेट जगत ने मार्च में डेढ़ अरब डॉलर के विलय एवं अधिग्रहण सौदे करने की घोषणा की है। इस प्रकार 2018 की पहली तिमाही में ऐसे सौदों का कुल मूल्य 18.53 अरब डॉलर हो गया है।

सलाहकार फर्म ग्रांट थॉर्टन के अनुसार मार्च में विलय-अधिग्रहण के 31 सौदे हुए जिनका कुल मूल्य 149.9 करोड़ डॉलर रहा। हालांकि यह पिछले साल मार्च में हुए सौदों के मूल्य से 92 फीसदी कम है। पिछले साल मार्च में 28 सौदे हुए थे जिनका मूल्य 2,382.2 करोड़ डॉलर था। जनवरी-मार्च की अवधि में भारतीय कंपनियों ने कुल 118 विलय-अधिग्रहण सौदे किए जिसका कुल मूल्य 1,852.9 करोड़ डॉलर है। पिछले साल इसी अवधि में कुल 105 ऐसे सौदे हुए थे जिनका मूल्य 2,747.7 करोड़ डॉलर था।

ग्रांट थॉर्टन इंडिया एलएलपी के निदेशक पंकज चोपड़ा ने कहा कि साल की पहली तिमाही में घरेलू कंपनियों के सक्रिय सौदे करने और रियल एस्टेट एवं प्राकृतिक संसाधन और ऊर्जा क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेशकों के रूझान बने रहने से इस तरह के सौदों में सकारात्मक रुख देखा गया है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News