DBT योजना के तहत अप्रैल-जुलाई में PoS से 1.55 करोड़ टन उर्वरक की बिक्री

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि के दौरान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के तहत खुदरा दुकानों पर लगे पॉइंट आफ सेल (पीओएस) के जरिए 1.55 करोड़ टन उर्वरक की बिक्री की गई। उर्वरक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।

उर्वरक डीबीटी योजना के तहत विभिन्न उर्वरक ग्रेड के लिए उर्वरक कंपनियों को 100 प्रतिशत सब्सिडी जारी की जाती है। यह सब्सिडी खुदरा विक्रेताओं द्वारा लाभार्थियों को की जाने वाली वास्तविक बिक्री के आधार पर जारी की जाती है। लाभार्थियों की पहचान आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड तथा मतदाता पहचान पत्र आदि दस्तावेजों से होती है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पीओएस मशीनों द्वारा उर्वरक बिक्री सुगम तरीके से चल रही है। जुलाई तक इसके जरिए 1.55 करोड़ टन उर्वरक की बिक्री की गई।’’ अधिकारी ने कहा कि अप्रैल में 12.9 लाख टन, मई में 22.6 लाख टन, जून में 46.3 लाख टन और जुलाई में 73.5 लाख उर्वरक की बिक्री की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News