चीन से कारोबार समेट भारत में निवेश करेंगी 12 वैश्विक कंपनियांः निर्मला सीतारमण

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया का बड़ी कंपनियां चीन से भारत आने की तैयारी में हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ऐलान किया कि 12 वैश्विक कंपनियां चीन से कारोबार समेट भारत आ सकती हैं। सरकार के मुताबिक कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की वजह से यह कंपनियां भारत में निवेश के लिए उत्सुक हैं।

15 दिसंबर को होगा ऐलान
सरकार की तरफ से वित्त मामलों के सचिव के नेतृत्व में सितंबर में एक टास्क फोर्स का गठन किया था, जिसे साल 2019 से 2014 के दौरान देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 100 लाख करोड़ रुपए निवेश के लिए एक रोडमैप बनाने का कार्यभार दिया था। ऐसे में सरकार अब 15 दिसंबर को ऐलान करेगी कि पहले फेस में किन इंफ्रास्ट्र्क्चर प्रोजेक्ट में खर्च किया जाएगा।

टास्क फोर्स को मिली सफलता
खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की थी, उस वक्त टास्क फोर्स से ऐसी कंपनियों की लिस्ट तैयार करने को कहा था, जो चीन छोड़कर भारत आना चाह रही है। इसमें टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। मौजूदा वक्त में 12 से ज्यादा कंपनियां भारत आने को लेकर टास्क फोर्स के संपर्क में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News