10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 1,11,986.87 करोड़ रुपये घट गया। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स पर 1,060.99 अंक यानी 3.02% की तीव्र गिरावट दर्ज की गई जिसके चलते कंपनियों का बाजार पूंजीकरण तेजी से घटा।  इस गिरावट की प्रमुख वजह शेयर बाजारों में निवेश पर दीर्घावधि पूंजीगत लाभ पर प्रस्तावित कर और वैश्विक बाजारों की उथल-पुथल को माना जा रहा है।

देश की सबसे ज्यादा बाजार पूंजीकरण (एमकैप) वाली कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सविर्सेस (टीसीएस) का एमकैप पिछले हफ्ते 33,854.18 करोड़ रुपए घटकर 5,68,983.70 करोड़ रुपए रह गया।  इसी प्रकार एच.डी.एफ.सी. बैंक के बाजार पूंजीकरण में 24,935.67 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 4,80,206 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण भी 20,733.18 करोड़ रुपए घटकर 2,83,336.41 करोड़ रुपए रहा है। हुिंदुस्तान युनिलीवर का एमकैप 8,073.5 करोड़ रुपए घटकर 2,89,044.47 करोड़ रुपए, इंफोसिस का 6,514.19 करोड़ रुपए घटकर 2,42,827.36 करोड़ रुपए और ओ.एन.जी.सी. का 6,031.62 करोड़ रुपए घटकर 2,40,943.99 करोड़ रुपए हो गया।     

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 4,908.95 करोड़ रुपए गिरकर 5,68,773.21 करोड़ रुपए रहा है। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,877.27 करोड़ रुपए घटकर 3,30,800.77 करोड़ रुपए रहा है।     इसी प्रकार मारुति सुजुकी का एमकैप 1,626.7 करोड़ रुपए गिरकर 2,70,254.42 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का 431.61 करोड़ रुपये घटकर 2,55,854.07 करोड़ रुपए रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रैंकिंग में टीसीएस शीर्ष पर रही और उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ङ्क्षहदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति, भारतीयस्टेट बैंक, इंफोसिस और ओएनजीसी का स्थान रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News