क्रूड के दामों में 1% का उछाल, सोने में कमजोरी

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में बढ़े हुए क्रूड भंडार के बावजूद कच्चे तेल के दामों में 1 फीसदी की बढ़त नजर आई है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 55 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, डॉलर में मजबूती से सोना कमजोर पड़ा है और इसका भाव 1252 डॉलर के नीचे पहुंचा है।

एमसीएक्स पर सोना
बेचेंः 28850 रुपए
टारगेटः 28600 रुपए
स्टॉपलॉसः 28900 रुपए

एमसीएक्स पर कच्चा तेल
खरीदेंः 3320 रुपए
टारगेटः 3400 रुपए
स्टॉपलॉसः 3285 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News