2014 में इतनी ब्लैक मनी गई देश से बाहर

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः वर्ष 2014 में देश से 2100 करोड़ डॉलर (करीब 1.34 लाख करोड़) ब्लैक मनी देश से बाहर गया। इंटरनैशनल वॉचडॉग ग्लोबल फाइनैंशल इन्टेग्रिटी (जी.एफ.आई.) की ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में देश से बाहर जो ब्लैकमनी गई है वह 2013 की तुलना में 19 फीसदी अधिक है। जी.एफ.आई. ने पहली बार इस रिपोर्ट में ब्लैकमनी के आवक की भी जानकारी दी है। वर्ष 2014 में भारत में 6.47 लाख करोड़ रुपका कालाधन आया जो कि बीते वर्ष की तुलना में 11 फीसदी अधिक था।
 

रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में विकासशील देशों से 39.76 करोड़ रुपए से लेकर 62.21 करोड़ रुपए बाहर गए हैं। यह पैसा व्यापारिक धोखाधड़ी के माध्यम से देशों से बाहर गए है। कालेधन की आवक लगभग 89789 अरब रुपए से 160337 अरब रुपए रही। विकासशील देशों की 2005 से लेकर 2014 तक हुई कुल आय का 14-24 फीसदी हिस्सा विदेशी देशों से आया और गया है। इस साल जी.एफ.आई. ने इंटरनैशनल ट्रेड ऐंड बैलेंस ऑफ पेमेंट्स के आंकड़े जुटाने और उनका विश्लेषण करने के लिए पिछले साल के मुकाबले कड़े मानकों का पालन किया है। डायरेक्शन ऑफ ट्रेड पर आई.एम.एफ. के ग्लोबल डेटा और रिपोर्टों के अलावा जी.एफ.आई. ने कई अन्य स्त्रोतों से जानकारी इकट्ठा कर उसका अध्ययन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News