ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में रहता हूं जिसमें नयापन और नई चुनौतियां हों: राजकुमार राव

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर के बाद से ही फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कॉमेडी और जबरदस्त डायलॉग से भरपूर ये फिल्म 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी भी नजर आएंगे। फिल्म के बारे में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:

 

मैं बार-बार एक जैसा काम नहीं करना चाहता: राजकुमार राव

Q. जब लगातार फिल्में आती हैं तो कितना प्रेशर होता है कि कहीं काम एक जैसा तो नहीं लग रहा?
-जब हम कई फिल्में करते हैं तो प्रेशर से ज्यादा मेरे साथ ऐसा है कि मैं खुद भी बार-बार एक जैसा काम नहीं करना चाहूंगा। हर फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट अलग ही होना चाहिए। मैं ऐसी स्क्रिप्ट पर काम करता हूं या तलाश में रहता हूं जिसमें नयापन हो नई चुनौतियां हों। जो मुझे एक कलाकार होने के नाते चैलेंज करें और एक एक्टर के लिए यही मस्ती होती है।

Q. फिल्म के ट्रेलर में वन लाइनर्स जबरदस्त हैं तो क्या आपको पता होता है कि ये डायलॉग आइकॉनिक बनेगा?
-हमें इन्हें परफार्म करने में बहुत मजा आता है। ऐसे डायलॉग और वन लाइनर्स करने में जब हमें मजा आ रहा है तो हमें लगता है कि दर्शकों को भी आएगा। क्योंकि हम भी दर्शक और रीडर ही हैं। तो दर्शकों को क्या पसंद आएगा, इसका हमें कहीं न कहीं आईडिया रहता है। परफॉर्म करते वक्त हम लोग बाकी लोगों के रिएक्शन देखते थे। उससे भी अंदाजा लग जाता था।

Q. फिल्म 97 प्रतिशत पारिवारिक है और 3 प्रतिशत क्या है?
-फिल्म 97 प्रतिशत पारिवारिक है और 3 प्रतिशत महा पारिवारिक है। मतलब आप अपने दादा-दादी, नाना-नानी सबको ले जा सकते हैं ये फिल्म दिखाने। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। हम सभी आपको बहुत एंटरटेन करने आ रहे हैं बहुत फनी डायलॉग हैं।

 

जिनके साथ काम करना चाहती थी अब उनके साथ मौका मिल रहा: तृप्ति

Q. जब फिल्म आपको ऑफर हुई तो इसको हां करने की खास वजह क्या रही?
-फिल्म को हां करने में मैंने ज्यादा समय नहीं लिया और इसकी खास वजह कोई एक नहीं बल्कि कई सारी हैं। पहला तो इसके डायरैक्टर राज शांडिल्य जिन्होंने इसे लिखा भी है। इसकी कहानी भी काफी मजेदार लगी। ये एक फुल पैकेज है किसी भी एक्टर के लिए यह एक ब्रिलियंट फिल्म है एक्टिंग में भी चुनौतीपूर्ण था। कॉमेडी करना भी मुश्किल होता है। लोगों को हंसाना कठिन होता है। तो कुछ अलग करने का मन करता है। राज सर के साथ काम करने में आप हर रोज कुछ नया सीखते हैं।

Q. फिल्म एनिमल के बाद में आपकी लाइफ कितनी बदली है?
-एनिमल के बाद लाइफ काफी बदली है और लाइफ में अच्छे बदलाव आए हैं। ऐसा नहीं है कि पहले काम नहीं था या मैं खुश नहीं थी पहले भी खुश थी और अब भी कुछ नया काम कर रहीं हूं तो सीखने को मिल रहा है और नए लोगों से मिल रही हूं। जिन एक्टर्स और डायरेक्टर के साथ काम करना चाहती थी उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है। जो चीजें चल रही हैं उनके साथ मैं बहुत खुश हूं।

Q. अगर आपको कोई मैट्रिमोनियल एड देना हो तो लड़के की क्या क्वालिटी होनी चाहिए?
-मैट्रिमोनियल एड तो मैं नहीं दूंगी लेकिन अगर बात लड़के की क्वालिटी की हो तो लड़का ईमानदार और अच्छा इंसान होना चाहिए बस। एक जिंदगी गुजारने के लिए ये दोनों चीजें ही काफी हैं। अगर ये चीजें हैं तो आसानी से जिंदगी गुजारी जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News