बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड में क्यों विक्रांत मैसी को राजकुमार राव से रखा गया पीछे? क्या ''द साबरमती रिपोर्ट'' है इसकी वजह ?
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 04:57 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अगर हम इस पीढ़ी के ऐसे एक्टर्स की बात करें जिन्होंने लगातार बेहतरीन सिनेमा दिया है, तो विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग से बिना किसी शक अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि, वह हमेशा अवार्ड सीजन में चर्चा में नहीं रहते, लेकिन उनका काम बहुत कुछ कहता है। विक्रांत मैसी की लगातार शानदार फिल्मों ने उन्हें इस साल के बेस्ट एक्टर अवार्ड के लिए एक मजबूत दावेदार बना दिया है। हालांकि, राजकुमार राव, जो उतने ही टैलेंटेड हैं, कई अवार्ड्स से नवाज़े जा चुके हैं। लेकिन विक्रांत मैसी को अवार्ड्स में क्यों नहीं शामिल किया जा रहा है? क्या यह उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की वजह से है?
विक्रांत मैसी फिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36, और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने देशभर में खूब चर्चा बटोरी। ये फिल्में उनकी वर्सेटिलिटी को गहरे तरीके से दिखाती हैं। हालाँकि राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है, विक्रांत मैसी की अदाकारी और उसकी छाप इसे पाने के लिए एक मजबूत दावेदार बनाती है। क्या यह उनके फिल्म के संवेदनशील विषय की वजह से है, जिसने दुनिया के सामने सच लाया, कि कुछ प्रभावशाली लोग उन्हें अवार्ड सीजन से दूर रख रहे हैं?
द साबरमती रिपोर्ट के साथ, विक्रांत ने न सिर्फ दर्शकों को इंप्रेस किया है, बल्कि पूरे देश में, प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिकों तक को इस विषय पर चर्चा करने के लिए मजबूर किया दिया है। इस साल राजकुमार राव के काम में मिस्टर एंड मिसेज माही और विकी विद्या का वो वाला वीडियो शामिल हैं, जिनमें स्त्री 2 उनका सबसे बड़ा कांट्रिब्यूशन रहा है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सवाल यह उठता है: आखिरकार, बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसे मिलना चाहिए?