बीमारियों का मौसम, सावधानी की जरूरत

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 05:11 AM (IST)

अक्तूबर का महीना हमारे यहां मौसम में बदलाव लाता है। गर्मी और बरसात लगभग सभी जगह अपने अंतिम पड़ाव पर होती हैं। इसी के साथ यह महीना शारदीय नवरात्र, रामलीला, दशहरा और फिर दीवाली के त्यौहार भी लाता है। हल्की-सी ठंडक लिए सर्दी के दिन आने वाले हैं, यह भी महसूस होने लगता है। 

इसी के साथ ये दिन मौसम के मिजाज से सावधान रहने के भी हैं। जरा-सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। बरसात के बाद जिन इलाकों में नदियों ने बाढ़ का तांडव किया था, वहां पानी की अगर निकासी नहीं हो पाई तो जमा पानी ऐसे रोगों के लिए दावत है जो दूषित जल के इस्तेमाल और जलभराव के कारण पैदा हुए मच्छरों से होते हैं। इनमें मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसे महारोग शामिल हैं, जो अगर मृत्यु का कारण न भी बन पाएं पर इनसे ग्रसित लोगों के हाथ-पैर, बदन सब कुछ इतना तोड़कर रख देते हैं कि बीमार उनसे पनाह मांगने लगता है। 

इसके साथ ही इन दिनों प्रात: काल की सैर भी निरापद नहीं रहती क्योंकि सुबह आसमान में सूर्य की लालिमा के साथ धुंध की तरह दिखाई देने वाला नजारा असल में प्रदूषण जनित धुआं होता है जो सांस के साथ शरीर में जाकर फेेफड़ों पर हल्ला बोल देता है और खांसते-खांसते बुरा हाल हो जाता है। इसी के साथ जुकाम, छींकें भी जुड़ जाते हैं और जब ये आ गए तो बुखार भी जकड़ ही लेता है और इस हालत में डाक्टर और बिस्तर का सहारा लेना ही पड़ता है। मौसम परिवर्तन और धुएं की धुंध के बहरूपिएपन से कैसे बचा जाए कि त्यौहारों के रंग में भंग न पडऩे पाए। यदि सैर सूर्योदय से पहले यानि ब्रह्म मुहूर्त में कर ली जाए तो सुरक्षित है,पर यह समय सब के लिए सुविधाजनक नहीं होता। जल और धुआं जनित बीमारियों से बचने के लिए सबसे पहले तो अपने आसपास यह व्यवस्था कर लें कि कहीं भी पानी जमा न होने पाए ताकि मच्छरों को पैदा होने का मौका न मिले। दूसरा यह कि सुबह की सैर अगर करते हों और यह लगे कि सांस लेते समय हवा के साथ कुछ और भी जा रहा है तो विशेषकर वरिष्ठ नागरिक सैर बंद कर दें और युवा तेज दौडऩे व गहरी सांस लेने से परहेज करें। 

एक और बात यह कि धुंध के वेश में धुएं की अवधि ज्यादा देर की नहीं होती। जैसे ही सूर्य लालिमा त्याग कर चमकने लगता है, धुएं का अस्तित्व भी समाप्त हो जाता है। उसके बाद तो केवल सड़क पर दानव की तरह धुआं उगलते वाहनों से अपनी सेहत की रक्षा करनी होती है। इसका उपाय आम आदमी के बस में नहीं है। यह जो आसमान से धुएं की बारिश होती है उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं है बल्कि सरकार का प्रदूषण को लेकर ढिलमुल और उदासीन रवैया है। इसलिए अपनी सेहत बरकरार रखने के लिए स्वयं जो सावधानी बरत सकते हैं वह तो बरतनी ही चाहिए। यह धुआं दिनोंदिन बढ़ रहा है क्योंकि फसलों के कटने के बाद पराली जलाने का मौसम भी आ गया है और उसके डिस्पोजल का अभी तक न तो सरकार ने और न ही किसान ने कोई उपाय सोचा है। आने वाले दिनों में दिल्ली और  उसके आस-पास रहने वालों की जिंदगी और दूभर होने वाली है। 

पत्तों के रंग बदलने का मौसम है यह बचपन में देखा करते थे नए पत्तों पर ओस की बूंदें पत्तों को छूना ताजगी देता था अब छूकर देखा तो कालिमा का हुआ अहसास सोचकर देखिए कितना किया हमने प्रकृति का विनाश

मी टू: यौन उत्पीडऩ तक ही क्यों 
दुनिया के सबसे आधुनिक कहे जाने वाले देशों से निकला आंदोलन ‘मी टू ‘ ( मैं भी ) भारत में केवल उस वर्ग की महिलाओं के यौन शोषण की मुहिम का प्रतीक बन गया है, जो अभिनय, नृत्य, गायन जैसे व्यवसायों से जुड़ी हैं। इनमें पीड़ित और प्रताडि़त दोनों ही अपने पेशे के मशहूर लोग हैं। ये प्रोफैशन अधिकतर खुलेपन, उन्मुक्त जीवनशैली और ङ्क्षबदास होकर जीने के नियमों पर ही आधारित हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि जो दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए और शिकायतकत्र्ता को न्याय। प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या केवल स्वयं ही हथियाए तथाकथित सैलिब्रिटी स्टेटस और सम्पन्न वर्ग तक ही यह आंदोलन सीमित रहे या जन-जन की आवाज बने। आज बलात्कार जैसे अपराध ज्यादातर छोटी उम्र की लड़कियों के साथ होते हैं। इसी तरह लड़कों का भी उत्पीडऩ होता है। यह सबसे अधिक घिनौने अपराध हैं जो दबंग, ताकतवर या आपराधिक मानसिकता वाले लोगों द्वारा किए जाते हैं। इनमें अपराधी को ज्यादातर मामलों में सजा नहीं मिलती क्योंकि सबूत नहीं मिलते। बलात्कार के अतिरिक्त कुछ अन्य अपराध भी हैं जिनमें न्याय के लिए इस आंदोलन के पैरोकारों को पीड़ितों की आवाज बनने के लिए आगे आना चाहिए। 

सबसे पहले उन बच्चों की सिसकियां सुननी होंगी जो भीख मंगवाने वाले गैंग की गिरफ्त में हैं। उन लोगों को सजा दिलाने के लिए कौन आगे आएगा जो कम उम्र के बच्चों से ऐसे कल-कारखानों में मजदूरी करवाते हैं जहां उनका बचपन खो जाता है? बलात्कार के अतिरिक्त क्या इस आंदोलन के कार्यकत्र्ता उन लोगों की भी आवाज बनने के लिए तैयार हैं जिनके साथ उनके दफ्तर या फैक्टरी में दूसरी तरह के उत्पीडऩ या शोषण होते हैं। इन पर श्रम कानून भी लागू नहीं होते। घरेलू हिंसा, घर से निकाल देना, मारपीट करना, बिना बात के मजदूरी या वेतन काट लेना इसी परिधि में आते हैं। स्त्री हो या पुरुष, हमारे देश में ‘मी टू’ जैसे आंदोलन की सार्थकता तब ही है जब यह कमजोर की पीड़ा को उजागर करने का स्वर बने, अन्यथा इसका भी वही हश्र होगा जो मनोरंजन तो करेगा लेकिन न्याय की तराजू तक नहीं पहुंचेगा।-पूरन चंद सरीन
        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News