पड़ोसियों के लिए मुसीबत, शादी वाले घर में ऊंची आवाज में बजता डी.जे.

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 05:25 AM (IST)

शादी वाले घर डी.जे. का बजना एक सामान्य बात है। शादी से एक दिन पहले की रात को ऊंची आवाज में डी.जी. देर रात तक बजता रहता है जिससे पड़ोसी परेशान हो जाते हैं। वे अच्छी तरह सो नहीं सकते। पड़ोस में कोई व्यक्ति बीमार भी हो सकता है। पड़ोसी इकट्ठे होकर शादी वाले घर प्रार्थना करने जाते हैं कि अब तो आधी रात से अधिक हो चुकी है, डी.जी. बंद कर दें। कई बार आगे घर वाले प्रार्थना मानने की बजाय गाली-गलौच पर उतर आते हैं। बात लड़ाई तक पहुंच जाती है। कइयों के चोटें भी लग जाती हैं। 

शादी वाले घर वालों को पड़ोसियों की तकलीफ सुनकर डी.जे. बंद करवा देना चाहिए। उनको याद रखना चाहिए कि उनके शादी के काम में विघ्न भी पड़ सकता है। इन दिनों में उन्हें सावधानी रखनी चाहिए ताकि विवाह कार्य शांतमय ढंग से सम्पूर्ण हो सकें। 

याद रखना चाहिए कि पड़ोसी सबसे पहले मदद के लिए आगे आएगा। एक को दूसरे की मुसीबत में सहायक होना चाहिए। कहते हैं, पड़ोसियों के साथ कभी भी बिगाडऩी नहीं चाहिए। उनको एक-दूसरे की तकलीफ को समझना और प्रेम से रहना चाहिए।—हरदयाल सिंह सैला, सैला खुर्द (होशियारपुर)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News