''PM बनने का नीतीश का सपना कभी पूरा नहीं होगा''

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2016 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने जनता दल यू के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘व्याकुल भारत’ की संज्ञा देते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री बनने का उनका ख्वाब कभी पूरा होने वाला नहीं है। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जब यह पूछा गया कि कुमार अब फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ आना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने इससे पहले 12 साल तक कुशासन के खिलाफ संघर्ष किया था और अंत में वैसे ही लोगों के साथ मिल गये जो कुशासन के स्रोत थे। 
 

उन्होंने कहा कि कुमार‘व्याकुल भारत’ हैं और उनकी पुरानी साख समाप्त हो चुकी है। अब उनकी पुरानी छवि किसी भी हालत में वापस नहीं होगी। उन्होंने बिहार में शराबबंदी के लिए कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन एक बोतल शराब के लिए पूरे परिवार को जेल भेजना या पूरे गांव पर सामूहिक जुर्माना लगाना न्यायोचित नहीं है। कुशवाहा ने स्वच्छता की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सभी जिलों में एक-एक ग्राम पंचायत को ‘खुले में शौच से मुक्ति’ दिलाने के लिए काम करेगी। स्वच्छता सिर्फ सरकार का काम नहीं है, बल्कि इसके लिए सामाजिक संगठनों और तमाम राजनीतिक दलों को आगे आना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News