मेंडेट काम करने के लिए मिला, भोग लगाने के लिए नहीं: तेजस्वी

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2015 - 03:11 PM (IST)

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने आज सख्त लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें लिप्त पाए गए लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। यादव ने यहां भवन निर्माण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को भारी बहुमत मिला है और अब समय है जनता की सेवा पूरी लगन से करने का।

उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल्द ही वह बैठक कर राज्य में चल रही परियोजनाओं की जानकारी लेंगे और लंबित परियोजनाओं को पूरी करने में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।  तेजस्वी ने कहा कि लोगों ने काम करने के लिए मेंडेट दिया है, भोग लगाने के लिए नहीं। । इससे पूर्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने यादव का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। यादव को पथ निर्माण के साथ ही भवन निर्माण, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News