लालू ने विवादास्पद ट्वीट के जरिए फिर किया PM मोदी पर हमला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2015 - 12:35 AM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ट्वीट के माध्यम से एक बार फिर से घेरते हुए आज उनसे पूछा कि आरक्षण के हिमायती जननायक कर्पूरी ठाकुर को कौन गाली देता था।  यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सुबह एक विवादास्पद ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा, ‘मोदी और उनके जातिवादी गुरु भागवत बताए कर्पूरी जी को ये गाली कौन देता था?।’
 
क्या आरक्षण का विरोध करने से पहले भाजपा और जातिवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग आरक्षण,दलित एवं पिछड़ा विरोधी अपने गुरु गोलवलकर की किताब को जलायेंगे’। आरक्षण के मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पुनर्विचार वाले बयान के बाद से राजद अध्यक्ष अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री और आरएसएस की लगातार आलोचना कर रहे हैं।  
 
हालांकि आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा था,‘आरक्षण कोई छीन नहीं सकता। दलितों-पिछड़ों का विकास बाबा साहब का सपना था। यह सपना पूरा किया जाएगा। इस मुद्दे पर झूठ फैलाया जा रहा है।’  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News