गया गैंगरेपः जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर लगाया जाति देख कर सियासत करने का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 07:21 PM (IST)

पटना: गया गैंगरेप का मामला राजनीति रंग ले चुका है। बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू और विपक्षी पार्टी राजद में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। 

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जाति देख कर सियासत करते हैं। इसी कारण उन्होंने गया के गुरारू में जाति देख कर नेताओं की जांच टीम भेजी। इससे पहले तेजस्वी ने जहानाबाद में लड़की से छेड़छाड़ होने पर ऐसा क्यों नहीं किया। राघोपुर में दलितों के घर जलाए जाने पर जांच टीम क्यों नहीं भेजी।

गया गैंगरेप की पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने के मामले में राजद की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की थी। कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा था कि पीड़िता के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया, हम उसकी निंदा करते हैं। 

जहां एक तरफ गया गैंगरेप मामले में राजद नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए हमला बोल रही है तो वहीं जदयू राजद नेताओं पर पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने का मामला दर्ज होने पर पार्टी को घेर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News