गोपालगंज जहरीली शराब मामला: 15 पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2016 - 05:16 PM (IST)

पटना (गोपालगंज) : गोपालगंज में टाउन पुलिस थाने के सभी पुलिसकर्मियों को जहरीली शराब त्रासदी के संबंध में निलंबित कर दिया गया है। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने कहा, ‘‘ टाउन पुलिस थाने के अधिकारी समेत 15 पुलिसकर्मियों को कल कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इस थाने के अंतर्गत खजूरबन्नी इलाके में ही यह त्रासदी हुई थी। ’’  
 
अप्रैल में बिहार के शराब मुक्त होने के बाद यह पहली बड़ी घटना है। दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने वाले एसपी ने यह जानकारी दी कि संतोष कुमार को पुलिस थाने का नया प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने बताया कि इस बीच कल पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक और पीड़ित की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 16 पर पहुंच गई। 
 
पीएमसीएच के प्रधानाचार्य एस एन सिंहा ने बताया कि चार अन्य लोग अभी भी वहां भर्ती हैं। भर्ती सभी चार पीड़ितों के आंखों की रोशनी खो देने की खबर पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि आंखों के चिकित्सकों को उनकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News