कुछ विदेशी शाखाओं को बंद करेगा एसबीआई

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2016 - 10:43 PM (IST)

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन की व्यापक समीक्षा के बाद कुछ कम आकर्षक विदेशी शाखाओं को बंद कर सकता है। एसबीआई के प्रबंध निदेशक (कारपोरेट बैंकिंग) बी श्रीराम ने यहां संवाददाताआंे से कहा, ‘‘हम सालाना आधार पर अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन की समीक्षा करते हैं। 
 
लेकिन इस बार हम अपने विदेशी परिचालन की मध्यम से दीर्घावधि की रणनीतिक समीक्षा कर रहे हैं।’’ श्रीराम ने कहा कि यह समीक्षा अगले दो महीने में पूरी हो जाएगी और बोर्ड के समक्ष इसकी रिपोर्ट रखी जाएगी। समीक्षा के बाद बैंक अपनी उन विदेशी शाखाआंे को बंद कर सकता है जिनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News