नीतिगत ब्याज को मौजूदा स्तर पर बरकरार रख सकता है RBI

Monday, Apr 03, 2017 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली: मुद्रास्फीति बढ़ने तथा वैश्विक गतिविधियों को देखते हुए रिजर्व बैंक वीरवार को 2017-18 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में यथास्थिति बनाए रख सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार अमरीका में ब्याज दर में वृद्धि इस बात का संकेत है कि रिजर्व बैंक की मानक नीतिगत दर कम नहीं हो रही है बल्कि भविष्य में बढ़ सकती है जो घरेलू और बाह्य कारकों पर निर्भर करेगा।

कोटक महिंद्रा बैंक के उपाध्यक्ष उदय कोटक ने कहा कि उन्हें लगता है कि रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर को बरकरार रखेगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि 0.25 प्रतिशत की कमी या बढ़ौतरी उभरती स्थिति पर निर्भर करती है। निजी क्षेत्र के अन्य बैंक प्रमुखों के अनुसार केंद्रीय बैंक 6 अप्रैल को नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं करेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने 8 फरवरी को पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को 6.25 प्रतिशत पर बरकरार रखा था। 

Advertising