Royal Enfield Electra का ऐसा मॉडिफाइड रूप, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 03:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Royal Enfield की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। यूं भी कहा जा सकता है लोग इस बाइक के दीवाने हैं। कुछ लोगों को तो अपनी बाइक से इतना लगाव होता है कि वे अपनी इच्छानुसार इसे अलग लुक दे देते हैं।  अब हाल ही में Royal Enfield Electra 350 CI को कस्टमाइज कर बेहद खास लुक दिया गया है, जिसे टीएनटी मोटरसाइकिल ने तैयार किया है।

PunjabKesari

हालांकि यह काम ग्राहक की इच्छानुसार किया गया है। ग्राहक इस बाइक  को एक यादगार मॉडल के रूप में बदल कर हमेशा अपने साथ रखना चाहते थे। उनका कहना था "मेरे लिए एक ऐसे कलाकृति का निर्माण करें जो आप अपने लिए बनाएंगे"। इस मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 350 cc इंजन दिया गया है। बाइक की खासियत है कि इसका नाम  बाइक मालिक की पत्नी के नाम पर नाम "गूंज" रखा गया है। मोटरसाइकिल को इंडिया बाइक वीक 2022 में प्रदर्शित किया गया था जहां इसने दर्शकों का काफी ध्यान आकर्षित किया। इस  मोटरसाइकिल को स्टेनलेस स्टील (SS 304) और एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है। ठीक से रखरखाव करने पर यह काफी लंबे समय तक चल सकेगी।

PunjabKesari

डिजाइनिंग की बात करें तो, इलेक्ट्रा को ओल्ड स्कूल कैफे और बोर्ड ट्रैकर के कंबीनेशन के रूप में मॉडिफाई किया गया है। इसमें एल्यूमीनियम से बने बॉडी पैनल दिए गए हैं। इतना ही नही इसमें बिल्कुल नया चेसिस, फ्यूल टैंक हैंगर, हब, डिस्क प्लेट कवर, स्प्रोकेट कवर, इंजन पॉइंट कवर और रियर एक्सल कवर जैसे बॉडी पार्ट्स को भी एल्यूमीनियम तैयार किया गया है।

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News