फरवरी में मारुति सुज़ुकी के चुनिंदा मॉडल्स खरीदने पर बचा सकते हैं हज़ारों रुपए
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 01:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए फरवरी में ऑफर्स लेकर आई है। जिसका फायदा ग्राहक एक्सचेंज बोनस,कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रुप में उठा सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर केवल चुनिंदा वाहनों पर ही दिए जा रहे हैं। डिटेल में जानते हैं कि कौन से मॉडल पर कितने रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है-
मारुति सुजुकी एस प्रेसो-
मारुति सुजुकी एस प्रेसो के मैनुअल वेरिएंट पर कुल 46,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं, एस प्रेसो के एएमटी वेरिएंट पर कुल 21,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं एस प्रेसो सीएनजी पर भी कुल 43,100 रुपये की बचत की जा सकती है, जिसमें 25,000 रुपये की कैश डिस्काउंट, 3,100 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट-
इस महीने स्विफ्ट के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर कुल 27,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट पर कुल 12,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10-
मारुति Alto K10 के पेट्रोल मैनुअल और CNG वेरिएंट पर कुल 37,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 7,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के रुप में दिया जा रहा है। वहीं ऑल्टो K10 के AMT वेरिएंट पर कुल 22,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसमें 7,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800-
ऑल्टो 800 के टॉप वेरिएंट पर कुल 36,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 8,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। हालांकि, एंट्री-लेवल ट्रिम पर 11,000 रुपये और हैचबैक के CNG वर्जन पर भी कुल 33,100 रुपये की बचत की जा सकती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो-
मारुति सेलेरियो के मैनुअल वेरिएंट पर 31,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट, 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। वहीं, हैचबैक के एएमटी वर्जन पर कुल 21,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके सीएनजी वर्जन पर कुल 28,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी वैगन आर-
मारुति वैगन आर के सभी पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर कुल 36,000 रुपये बचाए जा सकते हैं। यह डिस्काउंट 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के रुप में दिया जाएगा। इस बीच, ग्राहक वैगन आर के सीएनजी और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर क्रमशः 33,100 रुपये और 21,000 रुपये की कुल छूट का लाभ उठा सकते हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर-
फरवरी में डिजायर के एएमटी और एमटी दोनों वेरिएंट पर कुल 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।