Yezdi adventure या Royal Enfield Himalayan, कौन सी बाइक है बेहतर

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 03:16 PM (IST)

ऑटो डेस्क:  Yezdi ने 26 साल बाद इंडियन मार्केट कमबैक किया गया। कंपनी ने वापिसी के साथ मार्केट में अपनी 3 शानदार बाइक्स को लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार इन बाइक्स को लोगों के अनुसार ही डिज़ाइन किया गया है। लॉन्चिंग के बाद से ही इसका मुकाबला Royal Enfield Himalayan से है। आइए जानते है कि Yezdi या royal Enfield Himalayan दोनों में से कौन सी बाइक है बेहतर-

इंजन में डिफरेंस-

Yezdi adventure बाइक में 334cc का इंजन दिया गया है, जबकि Royal Enfield Himalayan में 411 cc का इंजन दिया गया है। लेकिन वहीं यदि  बात करें पावर की तो Yezdi adventure, हिमालयन की तुलना में ज़्यादा पावफुल है। Yezdi Adventure का इंजन 8000 rpm पर 30.2 bhp की  पॉवर जेनरेट करता है, जबकि हिमालयन का इंजन 6500 rpm पर 24.3 hp की पावर ही जेनरेट कर सकता है। Adventure के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि हिमालसन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

PunjabKesari

ग्राउंड क्लियरेंस, वजन और हाइट में डिफरेंस-

सबसे पहले बात करें Yezdi के वज़न की तो इसका भार 188 किलोग्राम का है, हिमालयन का भार 199 किलोग्राम है। दोनों के भार में 11 किलोग्राम का अंतर है। वहीं बात करें अगर ग्राउंड क्लीयरेंस की तो Yezdi Adventure और हिमालयन में ज्यादा अंतर नहीं है। हाइट के मामले में Yezdi लोगों की पसंद बन सकती है क्योंकि इसकी हाइट 815mm है,जबकि हिमालयन की सीट की हाइट 800mm है।

फीचर्स के मामले में कौन सी है बेहतर-

दोनों कंपनियों द्वारा अपनी-अपनी  बाइक्स को कई सारे फीचर्स के साथ पेश किया है। पर yezdi की बाइक मे हिमालयन के मुकाबले ज़्यादा ABS मोड्स अवेलेबल हैं और साथ ही इसमें फुली डिजिटल मीटर कंसोल दिया गया है। इसके अलावा हिमालयन में हैलोजन लाइट शामिल की गई है जबकि Yezdi में LED हैडलैंप्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

कीमत –

कीमत के मामले में Yezdi की बाइक हिमालयन के मुकाबले में थोड़ी आगे है। यानि Yezdi 2.09 लाख रुपए की शुरुआती कीमत और हिमालयन 2.14 लाख की शुरुआती कीमत के साथ अवेलेबल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Related News