1.48 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 04:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 1.48 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह स्कूटर सीमित संख्या में सेल किया जाएगा। इस एडिशन के साथ Aerox 155 चार कलर ऑप्शन- मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर में पेश किया गया है। इस स्कूटर में क्लास D हेडलैंप दिया गया है, जो रात में सवारी करते समय अच्छी रोशनी देगा।


लुक

PunjabKesari


इस एडिशन में मोटो GP की ब्रांडिंग के साथ एक ऑल-ब्लैक कलर दिया गया है। इसके स्पोर्टी फ्रंट एप्रन में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-LED सेटअप, बॉडी-कलर्ड 14-इंच अलॉय व्हील्स और ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition में 155cc, ब्लू कोर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस है, जो CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। यह इंजन 14.79bhp की पावर और 13.9Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन E20 फ्यूल पर भी चल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News