Xiomi लेकर आ रही है पहली इलेक्ट्रिक कार, सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीर

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 10:49 AM (IST)

ऑटो डेस्क. मोबाइल और टीवी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी Xiomi अब अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉन्च से पहले ही Xiomi की इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर लीक हो गई है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर कार की जो तस्वीर लीक हुई है। दावा किया जा रहा है कि वह Xiomi की आने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार का नाम एमएस11 हो सकता है। कंपनी ने साल 2021 में ही इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में आने का ऐलान किया था। साथ ही कंपनी ने कहा था कि आने वाले 10 सालों में कंपनी 10 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी।

PunjabKesari
लीक हुई तस्वीर में Xiomi की अपकमिंग कार का डिजाइन कई कारों से प्रेरित दिखाई दे रहा है। कार में एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा कार ड्यूल टोन स्कीम के साथ दिखाई दे रही है। इसमें एयरोडाइनैमिक्स का भी ध्याान रखा गया है। कार के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 


रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiomi की पहली इलेक्ट्रिक कार को कई बार चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी इस कार को सबसे पहले चीन में लॉन्च कर सकती है। 
इसके बाद यूरोप सहित कुछ देशों में इसे पेश किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News