Volvo ने शुरू की लोकली असेंबल इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 रिचार्ज की डिलीवरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 03:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Volvo Car India ने अपनी लोकली असेंबल इलेक्ट्रिक एसयूवी वोल्वो XC40 रिचार्ज की डिलीवरी शुरु कर दी है। देश में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन का काम बेंगलुरु के पास होसकोटे प्लांट में किया जाता है। भारत में इस कार को जुलाई में अनवील किया गया था, जिसके बाद अब कंपनी द्वारा इसकी डिलीवरी शुरू की गई है।  वर्तमान समय में कंपनी की पापुलर एसयूवी XC90, मिड-साइज़ SUV XC60, कॉम्पैक्ट लक्ज़री SUV XC40, और लक्ज़री सेडान S90 के प्रोडक्शन का काम भी बेंगलुरु प्लांट में ही किया जाता है।

PunjabKesari

इस मौके पर वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक, ज्योति मल्होत्रा ​​ने कहा कि “हमने इस साल मई में घोषणा की थी कि हम एक्ससी 40 रिचार्ज की अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश की स्थानीय असेंबली शुरू करेंगे, और आज हमने पहली कार को चालू होते देखा। बेंगलुरु, कर्नाटक के पास हमारे होसकोटे संयंत्र में असेंबली लाइन। यह ऐतिहासिक है, आज का आयोजन भारतीय बाजार को हर साल एक नया इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कंपनी बनने के हमारे लक्ष्य की दिशा में रोलआउट भी सही दिशा में एक कदम है।"

PunjabKesari

वोल्वो XC40 रिचार्ज में 78kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 402bhp की पावर और और 660Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी स्पीड को लेकर कंपनी का यह दावा है कि केवल 4.9 सेकंड में  0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की है। वोल्वो XC40 शुरुआती कीमत ₹55.90 लाख रुपए है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News