Volvo EX30 इलेक्ट्रिक एडवांस फैसिलिटी से होगी लैस, ड्राइवर ने ली झपकी तो गाड़ी देगी वार्निंग अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 01:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Volvo 7 जून को अपनी इलेक्ट्रिक कार EX30 को लेकर आ रही है। कंपनी ने टीजर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। इस इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर्स दिए जा सकते हैं। कयास हैं कि कंपनी इस कार में कुछ ऐसी एडवांस फैसिलिटी देगी, जो उस समय काम करेगा जब ड्राइव को नींद या झपकी आएगी। इसके अलावा चलते हुए अगर कार का गेट खुला तो वार्निंग अलार्म के जरिए इसके ड्राइवर को संकेत मिल जाएंगे।

PunjabKesari
Volvo EX30 डोर ओपनिंग अलर्ट से लैस होगी, जो आने वाले लोगों को विजुअल और ऑडियो संकेतों के जरिए चेतावनी देगी, जब भी आप किसी साइकिल सवार या अन्य ट्रैफिक यूजर्स के सामने दरवाजा खोलने वाले हों। इस तरह से कई दुर्घटनाएं होने से बच जाएंगी। 

PunjabKesari
VOlvo EX30 इलेक्ट्रिक एसयूवी सिग्नेचर वर्टिकल डिजाइन और आकर्षक टेललाइट्स के साथ पेश की जाएगी। टीजर में ये दिखाया गया था। इस इलेक्ट्रिक SUV का आकार भी C40 और XC40 रिचार्ज SUVs से मिलता-जुलता हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News