14 जून को पेश होगी Volvo C40 Recharge EV, सिंगल चार्ज पर देगी 371km की रेंज

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 12:16 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Volvo ने अपनी C40 Recharge EV को देश में पेश करने का ऐलान किया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार से 14 जून को पर्दा उठाने वाली है। भारत में Volvo की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। पिछले साल कंपनी ने XC-40 Recharge को भारत में लॉन्च किया था। यह कार इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। चलिए जानते हैं इस कार के बारे में...

PunjabKesari


डिजाइन

Volvo C40 Recharge काफी मॉडर्न और आकर्षक है। इसमें ब्रांड की सिग्नेचर स्टाइल की देखी जा सकती है। कार में ट्रेडिशनल Radiator ग्रिल की जगह क्लोज पैनल जोड़ा गया है। साथ में एक क्लीन फ्रंट प्रोफाइल, सलिक थॉर के हैमर एलईडी हेडलैंप, एक वर्टिकल Orientation और फ्लैट एलईडी हेडलाइट्स दिया गया है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Volvo C40 Recharge EV में 78kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो 402 hp की मैक्सिमम पावर 659 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कहा जा रहा कि यह सिंगल चार्ज में 371 किलोमीटर का रेंज देगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News