नए ब्लू कलर ऑप्शन में डीलरशिप पर पहुंचनी शुरु हुई Volkswagen Virtus
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 11:24 AM (IST)

ऑटो डेस्क: स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस अब एक नए "लावा ब्लू" एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी। इससे पहले "लावा ब्लू" पेंट स्कोडा कुशाक और स्लाविया के लिए था। नए कलर ऑप्शन के साथ इसके फ्रंट में हेक्सागोनल ग्रिल पर क्रोम रिब्स दिए हैं। वोक्सवैगन ने भी हाल ही में अपने डीलरों को उसी लावा ब्लू रंग में ताइगुन एसयूवी भेजना शुरू किया।
स्कोडा स्लाविया के "लावा ब्लू" संस्करण के लिए 28,000 रुपये का अतिरिक्त प्रीमियम लेती है। इसकी कीमत 17.28 लाख रुपये से लेकर 18.68 लाख रुपये तक है। फॉक्सवैगन सेडान की कीमत 11.48 लाख रुपये से लेकर 18.57 लाख रुपये तक है। इसकी कीमत की फिलहाल पुष्टि नही की जा सकती है। इसके बारे में स्पष्ट जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।